भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. साल 2007 के बाद अंग्रेजों की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की उसे तलाश है. अपने पिछले तीन दौरों पर भारतीय टीम को इंग्लैंड में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है. ऐसा ही एक दौरा साल 2014 में हुआ था. यहां पर भारत को पांच टेस्ट की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज का चौथा मुकाबला आज ही के दिन खत्म हुआ था. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत को पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत ने आठ रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. इस घटिया शुरुआत से भारत उबर ही नहीं पाया और मैच के तीसरे ही दिन उसने घुटने टेक दिए. इससे भारत सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया था और फिर उसने आखिरी टेस्ट भी गंवा दिया था.
साल 2014 के दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला गया था. भारत के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुन ली. लेकिन उनका फैसला बुरी तरह से गलत सबित हुआ. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे भारत का टॉप ऑर्डर ढह गया. नतीजा यह हुआ कि आठ रन पर भारत के चार विकेट गिर गए. मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली खाता तक नहीं खोल पाए. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी (71), रविचंद्रन अश्विन (40) और अजिंक्य रहाणे (24) की पारियों से भारत 152 रन तक पहुंचा. ब्रॉड ने 25 रन देकर छह विकेट लिए. भारत के छह खिलाड़ी इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं तीन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
108 रन में 9 विकेट गंवाकर हारा भारत
इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (77) और जोस बटलर (70) और इयान बेल (58) के अर्धशतकों से 367 रन का स्कोर खड़ा किया. उसे पहली पारी के आधार पर 215 रन की बढ़त मिली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और वरुण आरोन को तीन-तीन विकेट मिले. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहतर रही. उसने एक विकेट पर 53 रन बना लिए थे. लेकिन तीसरे दिन के खेल में खिलाड़ियों के चाय ब्रेक लेने के बाद बाजी घूम गई. भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर से दगा दे दिया. 108 रन के अंदर उसके नौ विकेट गिर गए. अबकी बार भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया ऑफ स्पिनर मोईन अली ने. उन्होंने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए और भारत को पारी की हार के तरफ धकेल दिया. भारत 161 रन पर दूसरी पारी में सिमट गया और एक पारी व 54 रन से हार गया.
इस मैच के दौरान एक घटना और घटी. भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए. गेंद उनके चेहरे के सामने लगी और इसके चलते उन्हें रिटायर होना पड़ा. उन्होंने दूसरी पारी में न तो बैटिंग की और न ही गेंदबाजी की. बावजूद इसके इंग्लैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया.