सिरसा जिले का गांव दमदमा जहां 80 फीसदी किसानों ने इस बार कृषि विभाग के कहे अनुसार डीएसआर यानी धान की सीधी बिजाई की, इस बिजाई से किसानों ने पानी की बचत का एक उदाहरण दूसरे किसानों के सामने रखा, अब ये गांव सरकार से नाराज है क्योंकि सरकार इस योजना के तहत ऐसे किसानों को प्रोत्साहित कर रही है, जिनके खेत में कॉटन है और रिकॉर्ड में धान की सीधी बिजाई दिखाई है, अब इस गांव के किसानों का कहना है हामरे गांव के किसानों का नाम गायब कर दिया और कई अन्य गांव के किसानों के नाम जोड़ दिए, अब कृषि विभाग फिर से सर्वे करवाने की बात कर रहा है, देखिये ये वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सीधी धान की बिजाई करने वाला गांव सरकार से नाराज, पानी की बचत का ये मिला ईनाम!
Parmod Kumar