हरियाणा के नारनौंद से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने हरियाणा विधानसभा में बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की तारीफ की। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गांव में जाते हैं तो लोग कहते हैं, दादा इस्तीफा दे दे। भारी वोटों से फिर जितवा देंगे। दादा बोले, इस्तीफा कैसे दे दूं, बड़ी मुश्किल से जीता हूं। गौतम ने कहा कि सरकार इस किसान आंदोलन को खत्म कराए। यह बड़ा खतरनाक है। उन्होंने दुष्यंत पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में देश की सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन मिल रही है, लेकिन एक शख्स ने 5100 रुपये का जुमला दिया था। सरकार ने बेरोजगार अभिभावक के बच्चों को 5 नंबर और जिनके अभिभावक नहीं है, उनको भी 5 नंबर दिए हैं, यह अच्छा निर्णय है। स्थानीय निकायों में चेयरमैन और मेयर का सीधा चुनाव भी ऐतिहासिक उपलब्धि है। गौतम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेश का खूब विकास करवाया। रोहतक का विकास हुड्डा ने करवाया। हुड्डा की सरकार में भी नारनौंद को 10 करोड़ की ग्रांट मिली थी। हुड्डा ने नारनौंद में ट्रेजरी खोली। नारनौंद के सिविल अस्पताल में एक्स-रे मशीन सालों से रखी हैं, लेकिन कोई एक्स-रे करने वाला ही नहीं है।उन्होंने कहा, सरकारी स्कूलों में बच्चे नहीं हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल बच्चों से भरे पड़े हैं। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने घोटालों को लेकर निशाना साधा।
















































