सिरसा जिले के गांव ख्योंवाली के रहने वाले अभिजीत गोदारा को कनाडा की यूनिवर्सिटी ने अढ़ाई करोड़ की स्कॉलरशिप दी है, उसका चयन हो चूका है, यहां अब आगामी चार सालों की पढाई करेगा, अभिजीत गोदारा ने अपने गांव का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है, हरियाणा प्रदेश में एकमात्र ऐसा छात्र है, जो अब ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप लेकर विदेश में शिक्षा ग्रहण करेगा, पुरे गांव में ख़ुशी का माहौल है, माता पिता ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार|
गांव के बेटे को ढाई करोड़ मिले| अब विदेश में करेगा पढाई| देश का नाम रोशन| Sirsa| UBC| Canada|
parmod kumar