इंतजार खत्म! Galaxy Ring की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स !

parmodkumar

0
19

Samsung Galaxy Ring: सैमसंग गैलेक्सी रिंग में कई शानदार फीचर्स में आती है। इसमें 24/7 हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। गैलेक्सी स्मार्टवॉच जेस्चर कंट्रोल, स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स के साथ आती है। रिंग कटिंग एज टेक्नोलॉजी में आती है। साथ ही यह अल्ट्रा लाइटवेट और स्लिम है।

सैमसंग ने कुछ वक्त पहले Galaxy Ring को ग्लोबली लॉन्च किया था, लेकिन भारत में Galaxy Ring की लॉन्चिंग नहीं हुई थी। सैमसंग गैलेक्सी रिंग के फीचर्स पहले से रिवील हो गये हैं। हालांकि इसे भारत में कितनी कीमत में पेश किया जाएगा? इसका जल्द खुलास होने जा रहे है, क्योंकि सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर गैलेक्सी रिंग की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में इसे जल्द लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो गया है।

सैमसंग रिंग को कैसे करें प्री-बुक
सैमसंग यूजर्स गैलेक्सी रिंग को 1999 रुपये टोकन अमाउंट देकर प्री-बुक किया जा सकता है। इसे सैमसंग डॉट कॉम और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट से बुक किया जा सकता है। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी रिंग को प्री-बुक करते हैं, तो आपको कॉम्पलीमेंट्री तौर पर वायरलेस चार्जर डुओ दिया जाएगा, जिसकी कीमत 4999 रुपये है।

गहरे पानी में नहीं होगी खराब

सैमसंग रिंग को आसानी से उंगली में पहना जा सकता है। रिंग कटिंग एज एआई फीचर्स के साथ आएगी। इसमें जरूरत के सारे सेंसर दिये गये हैं। Galaxy Ring को टाइटेनिमय फिनिश में पेश किया जा सकता है। यह IP68 वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आएगा। Galaxy Ring को 10ATM के साथ पेश किया जा सकता है। रिंग 100 मीटर गहरे पानी में खराब नहीं होगी।

9 लैंग्वेज सपोर्ट में आएगी रिंग

यह रिंग आपके हेल्थ और बॉडी की जरूरत को आराम से समझ पाएगी। यह स्लीक और टाइमलेस डिजाइन के साथ कटिंग एज हेल्थ ट्रैकिंग फीचर में आएगी। Galaxy Ring को 9 लैंग्वेज और अलग-अलग साइज में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 5 से लेकर 13 साइज होगा।

अलग-अलग साइज में आएगी गैलेक्सी रिंग

अगर रिंग साइज 5 की बात करें, तो इसका वजन 2.3 ग्राम होगा। यह 7.0 mm चौड़ी होगी। गैलेक्सी रिंग अल्ट्रा लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आएगी। यह दिन और रात दोनों में अच्छे से काम करती है। इमसें 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी रिंग में इनोवेटिव हेल्थ एआई फीचर्स दिये गये हैं। इसमें पर्सनलाइज्ड हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इसमें एनर्जी लेवल, स्लीप स्टेज, हर्ट रेट और स्ट्रेस लेवल की जानकारी मिलती है।