ओटू हेड से शेरांवाली नहर में आज फिर पानी सिंचाई विभाग ने बंद कर दिया, इससे गुस्साए किसानों ने सिंचाई विभाग का गेट बंद कर दिया, किसानों ने गेट पर धरना लगाकर अफसरों को खूब खरी खोटी सुनाई, किसानों ने कहा की घग्गर का पानी राजस्थान की तरफ छोड़ा जा रहा है लेकिन उनके सभी खरीफ चैनल बंद पड़े हैं, कल ओटू हेड पर जाम लगाकार किसानों ने नहर में पानी छुड़वा दिया था लेकिन रात को फिर बंद कर दिया, अब सुबह जाकर किसानों ने फिर नहर में पानी छुड़वा दिया है लेकिन रात को बंद ना कर दें, इसलिए उन्होंने धरना दिया है, उधर, सिंचाई विभाग के एक्सएन अजीत हुड्डा ने भी इस पुरे मामले का पेंच बताया है, कहा है की कल दो मोटर लगाकर पानी छुड़वा देंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह