दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. यमुना का जलस्तर गुरुवार को 203.37 मीटर दर्ज किया गया है. 24 घंटे में इसके खतरे के निशान तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. यमुना में 204.50 मीटर पर खतरे का निशान है. दिल्ली में यमुना के तटीय इलाकों में मंगलवार को अलर्ट जारी किया गया था. प्रशासन की तरफ से इन इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. पानी के बहाव की बात करें तो बीते 24 घंटे में यह 1.60 लाख क्यूसेक दर्ज की गई है, यह साल का सबसे अधिक आंकड़ा है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारियां की हुई है अगर फ्लड की स्तिथि पैदा होती है तो हम तैयार हैं. जैसे ही यमुना का स्तर खतरे के निशान के पास पहुंचेगा अलर्ट जारी कर दिया जाएगा. लो-लाइन के पास यमुना के किनारे जितने भी इलाके हैं वह प्रभावित होते हैं उन को चिन्हित किया हुआ है जिसकी लिस्ट भी जारी की जाएगी. सारे डीएम की ड्यूटी लगाई गई है. अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है कि फ्लडलाइन के इलाकों को खाली कराया जाए.