पानी गर्म करने वाली रॉड पर जमी सफेद परत बढ़ा देगी बिजली का बिल, तुरंत फॉलो कर लें ये क्लीनिंग हैक्स

lalita soni

0
151

पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं, तो जान लें इस पर जमी सफेद परत से छुटकारा पाने के उपाय। वरना बिजली का बिल देखकर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा।

how to remove white build up from immersion rod at home
पानी गर्म करने वाली रॉड पर जमी सफेद परत बढ़ा देगी बिजली का बिल, तुरंत फॉलो कर लें ये क्लीनिंग हैक्स
ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी से ही नहाते हैं। वैसे तो पानी को गर्म करने के कई सारे साधन है, लेकिन इमर्शन रॉड की गिनती इसके सबसे किफायती विकल्पों में से की जाती है। पर ऐसा उसी समय तक होता है, जब तक रॉड साफ-सुथरी हो। यानी कि इस पर जंग या पानी में मौजूद नमक, कैल्शियम का सफेद जमाव ना हो। वैसे तो कई लोग इसे खुरचकर या रॉड को पटक कर निकाल लेते हैं। लेकिन इससे रॉड के डैमेज होने का खतरा बहुत अधिक होता है, ऐसे में आप यहां बताए गए उपायों की मदद ले सकते हैं।

इमर्शन रॉड से कब बढ़ता है बिजली बिल

इमर्शन रॉड से कब बढ़ता है बिजली बिल

वैसे तो इमर्शन रॉड बहुत कम बिजली में ही पानी को गर्म कर देता है, लेकिन यदि इस पर सफेद परत चढ़ गई है तो इसका उल्टा भी हो सकता है। यानी कि पानी गर्म होने में ज्यादा समय और बिजली खर्च हो सकता है, क्योंकि रॉड जल्दी गर्म नहीं हो पाता है।

विनेगर का यूज करें

विनेगर का यूज करें

कुकिंग में यदि आप विनेगर यूज करते हैं, तो वाटर हीटर रॉड की सफाई आपके लिए बिल्कुल फ्री हो जाएगी। क्योंकि विनेगर में रॉड को 4-5 घंटा भिगोने से इस पर जमी सख्त सफेद परत घूलने लगती है। इसके लिए एक बाल्टी में विनेगर डालें और इसमें रॉड को भिगोकर छोड़ दें।

यह तरीका भी है जबरदस्त

यह तरीका भी है जबरदस्त

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भी आप इमर्शन रॉड पर जमी सफेद परत को हटा सकते हैं। इसके लिए 1-2 लीटर पानी में 5 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर घोल तैयार करें। अब रॉड को 10 मिनट के लिए इसमें भिगोकर छोड़ दें। फिर सैंडपेपर से इसे घिसकर साफ कर लें।

इस तरह से वाटर हीटर को बनाए लांग लास्टिंग

इस तरह से वाटर हीटर को बनाए लांग लास्टिंग

वाटर हीटर रॉड पर जमने वाली सफेद परत ज्यादा देर तक पानी को गर्म करने का नतीजा होता है। ऐसे में यदि आप अपने इमर्शन रॉड को लंबे समय तक बिना किसी परेशानी यूज करना चाहते हैं, तो कभी भी इससे ज्यादा देर तक पानी गर्म ना करें।