गुड़गांव समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने बड़े ही धूमधाम से नया साल मनाया। लोग शहर के प्रमुख जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करते नजर आए। गुड़गांव के साइबर हब में तो आलम ये रहा कि लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर ही साइबर हब पहुंच गया था। चारों तरफ लोग अपने परिवार के साथ जश्न मनाते नजर आए। गुड़गांव पुलिस ने भी इस मौके पर अपनी कमर कस रखी थी। पूरे शहर में पुलिस के 5400 जवान तैनात थे।
लोगों ने न्यूयार्क से की तुलना
न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरु होते ही लोग इस खूबसूरत पल को अपने मोबाइल फोन में कैद करते नजर आए। चारों तरफ लोगों के मोबाइल फोन की फ्लैसलाइट ने इस पूरे लम्हे को बेहद यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मोमेंट की तुलना न्यूयार्क तक से कर डाली। लोग शहर के अलग-अलग जगहों पर पार्टी करते नजर आए।
शहर में पुलिस के 5400 जवान तैनात
नए साल के इवेंट्स वाली 22 जगहों पर पुलिस ने खास सुरक्षा का इंतजाम किया था। पुलिस ने शहर भर में 10 इंटर-स्टेट चेक पोस्ट और 68 इंटरनल चेकपॉइंट बनाए थे। इनमें ईस्ट जोन में 32 चेकपॉइंट, वेस्ट जोन में 21, साउथ जोन में आठ और मानेसर जोन में सात चेकपॉइंट शामिल थे। इवेंट वेन्यू, बाजार और खाने की जगहों पर जाने वाले यात्रियों से पुलिस ने अपील की थी कि वे सिर्फ तय पार्किंग सुविधाओं का ही इस्तेमाल करें। पूरे शहर में पुलिस के 5400 जवान तैनात थे।












































