आज से जारी हुआ सर्दी का सितम, कई राज्यों में बारिश की आशंका

Parmod Kumar

0
522

जहां पूरा उत्तर भारत ठंड की गिरफ्त में हैं वहीं दूसरी ओर राजधानी की आबो-हवा काफी खराब है। आज भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 369 है,जो कि काफी खराब श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने कहा है कि आज दिल्ली में बारिश होने का आशंका है, हालांकि आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आस-पास रह सकता है। केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओले पड़ने की आशंका

यूपी में तो मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओले पड़ने की आशंका जताई है और कहा है कि मौसम का ये हाल 9 जनवरी तक रहेगा। आईएमडी ने साफ तौर पर कहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में हो रहा है इस कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

हिमाचल और कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही

उत्तराखंड के देहरादून में आज छह डिग्री न्यूनतम तापमान रह सकता है तो वहीं हिमाचल और कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है,डल झील इस वक्त पूरी तरह से जम चुकी है। राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य के नीचे चला गया है।

बर्फबारी के साथ हल्की बारिश संभव

तो वहीं स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश संभव है।

पश्चिमी हिस्से में भी हल्की बारिश हो सकती है

जबकि राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी हल्की बारिश हो सकती है, जबकि तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। स्काईमेट ने कहा है कि आज उत्तर पश्चिमी भारत का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

ये थी आज सुबह दिल्ली में AQI⁠ की स्थिति

पूसा, दिल्ली- 393 AQI⁠ बहुत खराब

पंजाबी बाग-425 AQI⁠ बहुत खराब

शादीपुर, दिल्ली- 347 AQI⁠ बहुत खराब

दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी 402 AQI⁠ बहुत खराब

अशोक विहार दिल्ली 428 AQI⁠ बहुत खराब

एनएसआईटी द्वारका, 410 AQI⁠ बहुत खराब

लोधी रोड, 288 AQI⁠ बहुत खराब