छिंदवाड़ा में महिला थाना प्रभारी सोनल शुक्ला का दर्द बुधवार को सामने आ गया। उन्होनें मीडिया से कहा कि डीएसपी ने मनचाहा काम कारवाने दबाव बनाया। मैंने उनके मन का काम नहीं किया तो मुझे लाइन अटैच करवा दिया। मेरे चालक से गाड़ी छीन ली और पंचर कर दी। सोनल शुक्ला ने न्याय की गुहार लगाई है।
सोनल शुक्ला ने बताया कि वो जबलपुर की रहने वाली है तीन बच्चों की मां है, लेकिन उन्हें बंगला तक नहीं दिया गया।किराए के मकान में रहने को वो मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नारायण वाहन चालक को भेजकर गाड़ी मंगाई जब गाड़ी नहीं दी तो ड्राइवर से चाबी छीन ली और गाड़ी न ले जा सकूं तो उसे पंचर कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर को भी लाइन अटैच किया।