कोरोना के डर से 3 साल तक बेटे के साथ घर में बंद रही महिला, पति के साथ जो किया, किसने सोचा था?

Parmod Kumar

0
93

एक मां ने खुद के साथ अपने बेटे को तीन साल तक कमरे में कैद (Mother Child Covid Home) रखा. कोविड के डर से. ये शिकायत महिला के पति ने की है. कहा है कि पिछले तीन साल से उसकी पत्नी न तो खुद बाहर निकली है और न ही बच्चे को घर से बाहर निकलने दिया है. पति के मुताबिक, उसे भी घर के अंदर नहीं आने दिया. पिछले डेढ़ साल से वो किराए के मकान में रह रहा है. अब पुलिस और प्रशासन ने मां और बच्चे को घर से बाहर निकाला है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरुग्राम का है. सेक्टर 29 पुलिस थाने के चकरपुर चौकी इलाके में जिला प्रशासन ने मां और बेटे का रेस्क्यू किया. बच्चा अब 10 साल का हो गया है. पुलिस का कहना है कि महिला के पति ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी मानसिक तौर पर बीमार है.

महिला को कोविड का डर था!

21 फरवरी को इलाके की पुलिस चाइल्ड वेलफेयर टीम के साथ महिला के घर पहुंची. कमरे में तीन साल से जमा कूड़ा-कचरा देखकर टीम दंग रह गई. गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला को डर था कि बाहर निकलने पर कोविड हो जाएगा. वो अब भी बाहर निकलने पर डर रही थी.

कोविड की पहली लहर के दौरान इस परिवार ने बाहर निकलना बंद किया था. दूसरी लहर से पहले महिला का पति काम पर जाने के लिए बाहर निकला. पति के मुताबिक, इसके बाद उसे भी घर के अंदर नहीं आने दिया गया. महिला को डर था पति बाहर से कोरोना संक्रमित होकर न आ जाए और उन्हें भी संक्रमित कर दे. इसके बाद महिला का पति बीते डेढ़ साल से चकरपुर में किराए के कमरे में रहने लगा.

डॉक्टरों की निगरानी में मां-बेटे

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर महिला का पति पुलिस के पास गया था, लेकिन पुलिस ने घरेलू मामला कहकर लौटा दिया था. महिला का पति 6 महीने बाद 19 फरवरी को फिर थाने पहुंचा. यहां परवीन नाम के एक पुलिसकर्मी ने उसकी बात सुनी. फिर वीडियो कॉल पर बेटे से बात की, तो हैरान रह गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, परवीन जब 20 फरवरी को महिला और बच्चे का रेस्क्यू करने पहुंचे थे, तब महिला ने धमकी दी कि अगर जबरदस्ती की गई तो वह बच्चे को मार देगी. इसके बाद 21 फरवरी को पुलिस चाइल्ड वेलफेयर की टीम के साथ मौके पर पहुंची. मां और बच्चे को बाहर निकाला. रेस्क्यू के बाद मां-बेटे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उनके कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं.