Yamaha RX100 की इन 5 खास बातों की थी दुनिया दीवानी, लोगों को अब भी रिटर्न का इंतजार !

parmod kumar

0
35

भारत की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल में से एक रही है। यामाहा की इस 100 सीसी बाइक की बिक्री बंद हुए वर्षों हो चुके हैं, लेकिन अब तक लोगों के बीच इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। चाहे बच्चे हों, युवा या बुजुर्ग, हर उम्र के लोगों के बीच यामाहा आरएक्स100 उतनी ही पॉपुलर थी और अब भी जिन लोगों के पास यह मोटरसाइकल है, वो इसे किसी अनमोल चीज की तरह संजोकर रखते हैं।

 

आरएक्स100 का डिजाइन बेहद आकर्षक था। इसका स्लिम बॉडी, छोटा टैंक और लंबी सीट इसे बाकी मोटरसाइकल्स से अलग बनाती थी। यह बाइक देखने में बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लगती थी और इसे चलाना भी काफी आसान था।

 

 

आरएक्स100 में 98 सीसी का 2-स्ट्रोक इंजन लगा होता था। यह इंजन बेहद दमदार था और यह बाइक रॉकेट की तरह भागती थी। इसका एक्सेलरेशन इतना शानदार था कि युवाओं को यह बाइक बाकियों के मुकाबले अब भी ज्यादा पसंद आती थी।