गांव के युवाओं ने एडीसी की क्रिकेट टीम को हराया, एसएचओ ने छोड़े कई कैच तो हारे मैच!

Parmod Kumar

0
439
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मानकदीवान में आज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई, इस प्रतियोगिता में एक मैच गांव मानकदीवान की स्पोर्ट्स अकेडमी और जिला प्रसाशन की टीम के बीच हुआ, प्रसाशन की क्रिकेट टीम के कप्तान एडीसी उत्तम सिंह थे, पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रसाशन की टीम ने 20 ओवरों में कुल 106 रन बनाये, इसके जवाब में स्पोर्ट्स अकेडमी की टीम ने ये लक्ष अंतिम ओवर में चौका मारकर पूरा किया, ये मैच पूरा रोचक रहा, मैच शुरू होने से पहले एडीसी यानी टीम के कप्तान उत्तम सिंह जीत को लेकर आश्वस्त थे लेकिन गांव के युवाओं के सामने उनको हार का मुंह देखना पड़ा, दरअसल कांटे के इस मुकाबले में एसएचओ प्रदीप कुमार के कई कैच छोड़ दिए, प्रसाशन की टीम में आईएएस अजय सिंह तोमर, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन चौधरी सहित कई एसएचओ और अफसर शामिल थे, गांव के लोगों ने प्रसाशन की टीम को सम्मानित भी किया, जानिए हार के बाद क्या बोले टीम कप्तान? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह