एक्सिस बैंक में तीन साल में तीसरी बार चोरी , आरोपी बैंक से 1.06 लाख रुपये और लैपटाप लेकर फरार

Parmod Kumar

0
138

हरियाणा के पानीपत में जाटल रोड स्थित एक्सिस बैंक में तीन साल में तीसरी बार चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और इस बार चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए। आरोपी बैंक से 1.06 लाख रुपये और लैपटाप चोरी कर फरार हो गए। पड़ोसी दुकानदार ने ब्रांच मैनेजर को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर की ओर से पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के सेक्टर-36 निवासी बिजेंद्र ने बताया कि वह जाटल रोड स्थित एक्सिस बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त की शाम छह बजे वह बैंक बंद कर घर चले गए थे। 13 अगस्त को बैंक के पड़ोसी दुकानदार अमन ने बैंक की पीछे से दीवार टूटी होने की सूचना दी। इस पर वह बैंक पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो वॉल्ट का दरवाजा टूटा मिला। सामान चेक किया तो 10-10 रुपये के 10600 सिक्के, दो लैपटॉप, दो यूपीएस बैटरी चोरी मिली। वहीं बैंक के अंदर एफआरएफसी टूटी हुई मिली। जिसके बाद उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की, फिर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत दी। इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार का कहना है कि शाखा प्रबंधक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।