हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मोचीवाली से निकलने वाली माइनर बार बार टूट जाती है, किसानों का आरोप है की जब भी नहर में पानी आता है तो ये टूट जाती है, ये माइनर पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, इसकी सफाई भी पिछले दिनों करवाई गयी थी लेकिन जब भी सिरसा मेजर नहर से इसमें पानी छोड़ा जाता है तो ये टूट जाती है, इसको लेकर सिंचाई विभाग के बड़े अधिकारीयों से भी कई बार बातचीत की जा चुकी है, पिछले दिनों भी विभाग के अधीक्षक अभियंता एआर भाम्भू से मिलकर किसानों ने इसके रिपेयर करवाने की मांग की थी, लेकिन विभाग का रैवया पूरी तरह से उदासीन है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह














































