हरियाणा के सिरसा में आज भाजपा की ओर से पंजाब सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम था, इससे पहले वहां किसान पहुंच गए, उसके बाद किसानों को पुलिस ने रोक लिया, उसके बाद वहां पर भाजपा के नेता भी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह का पुतला लेकर पहुंचे, किसान भी नारेबाजी करते रहे, उनके सामने ही भाजपा नेताओं ने पुतले पर पेट्रोल डालकर फूंका दिया, एकाएक आग की तेज लपटे उठी, उधर किसान भी नारेबाजी करते रहे, दरअसल पंजाब में भाजपा के विधायक के साथ प्रकरण को लेकर आज भाजपा ने मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंके का कार्यक्रम बनाया था, पुतला फूंकने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते किसानों पर कई आरोप लगाए, वहीं उन्होंने तीनों कानूनों को किसानों के हित में बताते कहा कि कुछ राजनितिक लोग इसका विरोध कर रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह