हरियाणा से इस बार राजस्थान में तुड़ी ले जाने पर रोक है, इस रोक ने हरियाणा और राजस्थान के रिश्तो में खटास पैदा कर दी है, राजस्थान से हरियाणा का रोटी बेटी का नाता है, हमारी रिश्तेदारी राजस्थान में है, ऐसे में इस बार सिर्फ रिश्तेदार उलाहना दे रहे हैं, उधर, सोशल मीडिया पर तुड़ी नहीं तो कुड़ी नहीं का प्रचार भी चल रहा है, सिर्फ मज्जे लेने वाले ही ऐसे लिख रहे हैं, कैसे है हरियाणा के राजस्थान बॉर्डर पर माहौल, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
तुड़ी से रिश्तों में खटास, ऐसा है बॉर्डर का माहौल, तुड़ी नहीं तो ‘कुड़ी’ नहीं!
Parmod Kumar