घग्गर में आ गयी थी दरार, डूब सकता था बुढ़ाभाणा गांव, किसानों ने ऐसे बांधी नदी!

Parmod Kumar

0
736
हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी खतरे के निशान पर बह रही है, नदी के तटबंध काफी कमजोर हैं, किसानों ने जगह जगह पाइप लगाकर पानी लेते हैं लेकिन अब ये पाइप परेशानी का कारण बन रही हैं, कल बुढ़ाभाणा गांव के पास पाइप से पानी लीकेज हो गया, देखते देखते नदी में दरार आ गयी, इस दरार को किसानों ने पाट दिया, लोहे की टीन की चादर से पानी को रोका, किसानों का कहना है की प्रशासन किसानों को डीज़ल दे दे तो किसान खुद ट्रैक्टर की मदद से इस बांध को मजबूत का देंगे, प्रशासन गांव के निकट वाले बांध को मजबूत करने में जुटा है, क्या कहते हैं किसान? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह