10 साल तक इस SUV का रहा क्रेज, क्रेटा और सेल्टॉस ने बिगाड़ी हालत तो साल 2022 में बिक्री हो गई बंद

Parmod Kumar

0
62

भारत में मजबूत और स्टाइलिश एसयूवी खरीदने वालो को रेनो की इस गाड़ी से लंबे समय तक प्यार रहा, लेकिन बाजार के हालात बदलने और कई तगड़ी एसयूवी आने के बात रेनो ने डस्टर को साल 2022 में डिसकंटीन्यू कर दिया। अब लोगों को इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतजार है और यह अगले साल तक भारत में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल हम आपको रेनो डस्टर के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं, जब एसयूवी बड़ी बात हुआ करती थी और कैसे डस्टर ने अपना जलवा बिखेरा था।

रेनो डस्टर भारतीय बाजार की एक बेहद पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी थी, जिसे साल 2010 में लॉन्च किया गया था। यह उन ग्राहकों को टारगेट कर पेश किया गया था, जो एक स्टाइलिश, मजबूत और किफायती एसयूवी की तलाश में थे। डस्टर को आकर्षक डिजाइन, विशाल इंटीरियर, दमदार इंजन और सेफ्टी फीचर्स का अच्छा कॉम्बो माना जाता था।

रेनो डस्टर में एक बोल्ड और मस्कुलर डिजाइन दिया गया था, जो इसे सड़क पर एक दमदार प्रजेंस देता था। इसमें एक क्रोम-फिनिश वाली ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स और बड़े व्हील आर्च थे। एसयूवी का हाई ग्राउंड क्लियरेंस इसे भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त बनाता है।