पंजाब में कांग्रेस के टूटने का खतरा खड़ा हुआ, सिद्धू-चन्नी बोले- ऑल इज वेल

Parmod Kumar

0
638

पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी को आखिरकार छोड़ दिया है। अमरिंदर ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। साथ ही उन्होंने एक नई पार्टी के गठन की घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ रखा है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर पहले ही कह चुके थे कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के गठन का ऐलान किया था। इसके साथ ही पंजाब में कांग्रेस के टूटने का खतरा खड़ा हो गया है। हालांकि बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी साथ आए और संदेश देने की कोशिश की कि पंजाब में सबकुछ ठीक है।

इससे पहले पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी से अपना इस्‍तीफा भेजा। इसके बाद कैप्‍टन ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा। साथ ही अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी व सोनिया गांधी के शह पर लगातार उनका अपमान करते रहे।

बता दें कि पिछले 27 अक्‍टूबर को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी के नाम का एलान बाद में करने की बात कही थी। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह केंद्रीय कृषि कानून का मामला सुलझ जाने के बाद भाजपा से अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में तालमेल कर सकते हैं।