शहर के शांति विहार में घर में रखे गंधक व पोटाश में आग लगने से धमाका हो गया और कमरे में रखा सारा सामान जल गया। मामले का पता लगते ही पुलिस टीम आरोपी के घर में पहुंची तो वहां पर गंधक और पोटाश होने का पता लगा। हादसे होने के अंदेशा के चलते पुलिस ने रोहतक से बम स्कवॉयड व एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई। जांच में 11 किलो 400 ग्राम गंधक और 200 ग्राम पोटाश बरामद किया गया। पुलिस ने घर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इरफान को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने दिवाली पर बेचने के लिए गंधक व पोटाश लेकर आने की बात कही है।
सिविल लाइन थाना की एएसआई नीलम ने पुलिस को बताया कि सूचना मिली कि शांति विहार में इरफान के घर में गंधक व पोटाश रखी थी, जिसमें ब्लास्ट हुआ है। जिस पर वह एफएसएल की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा कि गली की तरफ बने कमरे में आग लगकर बुझी हुई थी। आग से कमरे में आधी जली मेज, प्लास्टिक की जली हुई कुर्सियां, दो संदूक, लोहे की चारपाई, कपड़े व अन्य सामान जला पड़ा था। इसके साथ ही बिजली की फिटिंग जली हुई थी। कमरे की दीवारों पर काला धुआं जमा हुआ था। कमरे में और ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते रोहतक से बम निरोधक दस्ता बुलवाया गया। एएसआई अमित के नेतृत्व में पहुंचे दस्ते के साथ जांच करने पर कमरे में कट्टे के अंदर 11 किलो 400 ग्राम गंधक व दूसरे कट्टे में 200 ग्राम पोटाश मिला। पता लगा कि गंधक व पोटाश को मिलाकर रखा गया था। जिस पर शार्ट-सर्किट से चिंगारी गिरने के कारण आग लग गई। इसी से धमाका हो गया। आरोपी ज्वलनशील पदार्थ को कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट एवं एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 4 के दिन के रिमांड पर लिया है।
पटाखे बैन होने पर लाया गंधक, पोटाश
आरोपी ने पुलिस को शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह दिवाली पर पटाखे बैन होने के चलते पोटाश व गंधक लेकर आया था। इसे पटाखे के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसे बेचकर वह मुनाफा कमाना चाहता था। अब पुलिस उससे गंधक व पोटाश बेचने वाले का पता लगाएगी।