हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा के गांव पट्टी कृपाल में 2016 में आम पंचायत चुनाव नहीं हुआ, गांव में अनुसूचित जाती की कोई महिला दसवीं पास नहीं थी, चुनाव रद्द हो गया, उसके बाद उपचुनाव में गांव की इस बेटी की उम्र 18 साल हुई और दसवीं की पढाई भी पूरी की, उसके बाद पंचायत उपचनाव में गांव की सरपंच बनी, अपनी चचेरी बहन को 4 वोट से हराकर सरपंच बनी, गांव में गलियां, पानी की निकासी, स्कूल में सुधार, आंगनवाड़ी केंद्र सहित काफी विकास कार्य करवाए, देखिये आज ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सड़क नामा की चुनाव यात्रा इस गांव में पहुंची, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह