स्पा सेंटर में दिन में रहता था सन्नाटा, रात होते ही लग जाती थी ‘कस्टमर्स’ की भीड़, रेड करने पहुंची पुलिस तो…

parmodkumar

0
18

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले की हुड्डा सेक्टर-17 थाना पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप में एक स्पा सेंटर पर रेड करके पांच लड़कियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान एक स्टाफ खिड़की से छलांग लगाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि जगाधरी स्थित छोटी-छोटी बिल्डिंग में कई मसाज पार्लर खुले हुए हैं, जहां पर गलत काम की शिकायतें आ रही थीं। हुड्डा थाना पुलिस इन शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में एक मसाज पार्लर पर मंगलवार देर रात छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने मौके से पांच लड़कियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मोरल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस की पूछताछ में एक लड़की ने बताया कि वह यहां कई महीनों से काम कर रही है, लेकिन उसे सैलरी नहीं दी जा रही है। उसे जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। जिस मसाज पार्लर पर कार्रवाई की गई है, उसका मालिक छछरौली निवासी अनूप कुमार है। वहीं, मसाज पार्लर का कर्मचारी विपिन कुमार खिड़की से भागने में कामयाब हो गया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस को सूचना मिली थी कि जगाधरी में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात को सेंटर पर रेड की थी। जहां पर चार युवती और पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। जबकि, एक युवक छत से कूदकर फरार हो गया। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। जहां पर युवतियों के बयान दर्ज कराए।