गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 14 महारथियों के बीच होगी चुनावी जंग, अब प्रचार मैदान में घमासान

Parmod Kumar

0
34

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी जंग 14 महारथियों के बीच होगी, क्योंकि किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। फाइनल लिस्ट जारी कर सभी को चुनाव चिह्न भी अलॉट कर दिए गए। चुनाव लड़ने के लिए 35 उम्मीदवारों ने 42 पर्चे दाखिल किए थे। इनमें से 28 नामांकन निरस्त कर दिए गए थे। 21 प्रत्याशियों के पर्चे तो स्क्रूटनी के बाद खारिज किए गए थे। कई प्रत्याशियों ने 3 से 4 पर्चे भरे थे। केवल 14 प्रत्याशियों का ही नामांकन पत्र सही पाया गया था। 8 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया, इसलिए अब 14 नेताओं के बीच चुनावी जंग होगी।

इस बार के चुनाव मैदान में कई निरक्षर प्रत्याशी हैं तो कई पीएचडी होल्डर। एक तरफ करोड़पति प्रत्याशियों के लंबी लिस्ट है तो वहीं हजारों रुपये वाले भी प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। चुनावी मैदान में 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे कम उम्र का प्रत्याशी 27 साल का है और सबसे अधिक उम्र का प्रत्याशी 73 साल के हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को ही चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया।