सिरसा में होगा घमासान| BC-B को मिलेगी चेयरमैनी? Sirsa Nagar Parishad Election| Congress| BJP| INLD|

0
19

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार ने प्रदेश में बीसी बी को दिए गए पांच प्रतिशत आरक्षण को लेकर ड्रा निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, 22 दिसंबर तक बीसी बी के वार्ड आरक्षित कर सरकार को भेजा जायेगा, बता दें कि हरियाणा में 24 नगर पालिका, नगर परिषद् और नगर निगम के चुनाव होने हैं, इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है, चुनाव जनवरी में घोषित होने की उम्मीद है और फरवरी तक संपन्न होने हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|