हरियाणा के कई जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान बीमा नहीं करवा पाएंगे, क्योंकि बीमा कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए हैं, क्लस्टर 2 के जिलों में कृषि विभाग ने भी पत्र जारी किया है, ऐसे में अब किसानों का काटा गया प्रीमियम लौटाया जायेगा, किसान नेताओं ने इसे किसानों के साथ बड़ा धोखा बताया है, कहा है कि जब बीमा कंपनी मुनाफा कमाकर चली गयी, अब क्लेम देने की बारी आयी तो प्रीमियम लौटने की बात कर रहे हैं, ये बर्दास्त नहीं होगा, देखिये ये पूरा वीडियो
नहीं होगा फसल का बीमा| पैसे लौटाएगा बैंक| बीमा कंपनी ने हाथ खड़े किये| Sirsa| Kisan| Beema| Claim|
lalita soni