गर्मियों में AC का यह मोड ऑन करते ही बिजली की होगी तूफानी बचत, ऐसे करें ऑन

Parmod Kumar

0
97

एयर कंडीशनर गर्मियों में खूब चलाना है लेकिन बिजली का बिल कम आए, ये चाहते हैं? अगर आपके घर या ऑफिस में AC है तो आपको पता होगा कि उसमें अलग अलग मोड उपलब्ध होते हैं। हर एक मोड का अपना एक अलग काम और फायदा होता है। ऐसा ही एक मोड है- ऑटो मोड। चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि ऑटो मोड होता क्या है?

ऑटो मोड कैसे सेट करें?
जब एयर कंडीशनर में ऑटो मोड सेलेक्ट करते हैं तो वो अपने आप ही कमरे के तापमान के अनुसार टैम्प्रेचर और फैन स्पीड को एडजस्ट कर लेता है। अगर आप चाहते हैं कि अपने एयर कंडीशनर में ऑटो मोड सेलेक्ट करें तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1
सबसे पहले, एयर कंडिशनर ऑन करें। अपने रिमोट कंट्रोल पर Mode बटन को प्रेस करें।

स्टेप 2
ऑपरेटिंग मोड सेट करें। अपने रिमोट कंट्रोल पर दिए गए मोड बटन को प्रेस करें और रिमोट कंट्रोल डिस्प्ले पर आपको जब तक ऑटो मोड और ऑटो फैन स्पीड का इंडिकेटर न दिखे तब तक उसे दबाए रखें। इसके बाद एयर कंडिशनर अपने आप ऑपरेशन मोड में आ जाएगा। ऑटो मोड कमरे के तापमान के अनुसार कूलिंग या हीट का चयन कर लेगा।

कैसे काम करता है ऑटो मोड?
ऑटो मोड अपने आप कमरे के तापमान के अनुसार, फैन स्पीड को एडजस्ट करता है और हवा को ठंडा करना शुरू कर देता है। जब सेट किए तापमान और कमरे का तापमान समान हो जाता है तो एयर कंडीशनर ऐसे में अपने आप बंद हो जाता है।

ऑटो मोड के फायदे?
इसका फायदा यह है कि यह कमरे में एक तरह के तापमान को मेंटेन रखता है।

क्या सच में ऑटो मोड से होती है बिजली की बचत?

जब यह अपने आप टेंप्रेचर सेट करता है तो उसमें बार-बार बदलाव नहीं होते हैं यानी की टैम्प्रेचर बार-बार ऊपर या नीचे नहीं होता है। ऑटो मोड पर AC चलाने से कूलिंग स्टेबल भी रहती है और कमरे का तापमान सही बना रहता है। इससे बिजली की बचत होने में सहायता मिलती है। साथ ही ऑटो मोड में एयर कंडीशनर हमेशा चलता नहीं रहता। सेट किए गए टैम्प्रेचर पर आने पर AC बंद हो जाता है और उस समय बिजली की बचत होती है।

क्या सभी AC में मिलेगा ऑप्शन?
अधिकतर हर एयर कंडीशनर में आपको चाहे वो विंडो हो या स्प्लिट, दोनों में ही ऑटो मोड मिलता है। कई बार AC की डिफॉल्ट सेटिंग भी ऑटो मोड पर ही होती है। AC के अलग-अलग मॉडल पर ऑटो मोड कैसे सेट किया जाए, उसका प्रोसेस भी अलग-अलग हो सकता है। आप इसके लिए AC की मैनुअल गाइड भी चेक कर सकते हैं। तो इस गर्मी अपने घर एयर कंडीशनर खूब चलाएं और साथ में बिजली की बचत भी करें। ऑटो मोड का इस्तेमाल करके आप बिजली और पैसा दोनों की बचत आसानी से कर सकते हैं।