दूध से ज्यादा ताकतवर हैं ये 10 चीजें, लोहालाट बनेंगी पूरी 206 हड्डियां, टूटी हुई जुड़ जाएगी खुद

lalita soni

0
69

20 अक्टूबर को विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस है, जो कि कमजोर हड्डियों की बीमारी है। लोगों को लगता है कि बोन्स के लिए दूध ही फायदेमंद है, लेकिन कुछ ड्राई फ्रूट में इससे भी ज्यादा कैल्शियम होता है जिनके बारे में आप भी नहीं जानते।

on world osteoporosis day 10 foods which gives strong bones more than milk know high calcium rich dry fruits
 दूध से ज्यादा ताकतवर हैं ये 10 चीजें, लोहालाट बनेंगी पूरी 206 हड्डियां, टूटी हुई जुड़ जाएगी खुद
ऑस्टियोपोरोसिस को हड्डियों की खतरनाक बीमारी माना जाता है। कैल्शियम कम होने की वजह से हड्डियां मजबूती और ताकत खो देती हैं। इस बीमारी में हल्की चोट की वजह से भी फ्रैक्चर हो जाता है। इससे बचाव, खतरा और जागरूकता के लिए हर साल 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाया जाता है।हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध, पनीर आदि डेयरी प्रोडक्ट्स खाने चाहिए। मगर एलर्जी, टेस्ट या दूसरे कारणों से कई सारे लोग इन फूड्स को नहीं खा पाते हैं। ऐसे लोग इनकी जगह 5 ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं, इनमें से कई सारी चीजें दूध से भी ज्यादा कैल्शियम देती हैं। इनमें ताकतवर हड्डियों के लिए जरूरी दूसरे विटामिन और मिनरल भी होते हैं।

​बादाम

​बादाम

बादाम खाने से ऑस्टियोपोरोसिस को दूर किया जा सकता है। इसमें विटामिन ई, मैग्नीशियम और कैल्शियम होता है और टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए इनकी आवश्यकता होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि USDA के अनुसार (ref.), 100 ग्राम बादाम में 269 mg कैल्शियम होता है, जो कि इतने ही दूध से दोगुना ज्यादा है।

हेजलनट्स

हेजलनट्स

हड्डियों को जोड़ने के लिए हेजलनट्स बड़े काम का फूड है। इसे खाने से सेल्स की डैमेज कम होने लगती है और कोलेस्ट्रॉल में भी कमी देखी जाती है। अगर आप 100 ग्राम हेजलनट्स खाते हैं तो करीब 114 mg कैल्शियम मिलेगा, जो की दूध के लगभग ही है।

बोन हेल्थ के लिए फूड

पिस्ता

पिस्ता

पिस्ता ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम कर सकता है। इसमें कैल्शियम के अलावा कॉपर, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस भी होता है। हड्डियों की मजबूती और स्ट्रक्चर के लिए इन पोषक तत्वों की जरूरत भी होती है।

अखरोट

अखरोट

दिमाग के अलावा हार्ट और बोन्स के लिए भी अखरोट काम आता है। इसके अंदर कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो पूरे शरीर को मजबूत बनाकर फंक्शन बेहतर बनाते हैं।

Bones को स्ट्रेंथ देने वाले ड्राई फ्रूट्स

Bones को स्ट्रेंथ देने वाले ड्राई फ्रूट्स

अंजीर, खजूर, सूखी खुबानी, सूखा आलूबुखारा, किशमिश और काजू भी बोन्स को मजबूत बनाकर ऑस्टियोपोरोसिस से बचा सकते हैं। अगर आपको फ्रैक्चर हुआ है तो दवाओं के साथ इन्हें खाकर जल्दी रिकवर हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।