एसयूवी की बंपर डिमांड के बीच भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी की भी खूब बिक्री होती है। मिडसाइज में एक तो 4 मीटर से 4.4 मीटर तक की एसयूवी होती हैं और दूसरी 4.4 मीटर से लेकर 4.7 मीटर तक की गाड़ियां होती हैं। आज हम आपको 4.7 मीटर तक की एसयूवी की बीते नवंबर की सेल्स रिपोर्ट बताने जा रहे हैं। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में पिछले महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो की बादशाहत देखने को मिली। स्कॉर्पियो ने महिंद्रा की ही एक्सयूवी 700 और एक्सईवी 9ई के साथ ही टाटा मोटर्स की हैरियर और सफारी, हुंडई की अल्कजार और टुसों और एमजी हेक्टर, जीप कंपस और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी गाड़ियों को बुरी तरह पछाड़ा है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ ही टाटा हैरियर और सफारी छोड़ बाकी सभी मॉडल की बिक्री में सालाना तौर पर बड़ी गिरावट देखी गई। वहीं, टाटा हैरियर की डिमांड में 174 फीसदी की एनुअल ग्रोथ दिखी है। स्कॉर्पियो और सफारी की डिमांड भी बढ़ी है। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे बुरा हाल एमजी हेक्टर, फॉक्सवैगन टिगुआन और हुंडई टुसों जैसी गाड़ियों का है।
टॉप 5 में रहीं इन एसयूवी का हाल जान लें
अब आपको विस्तार से देश की टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की बीते नवंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट बताएं तो महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त रूप से 15,616 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना तौर पर करीब 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। दूसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी 700 रही, जिसकी 6176 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 32 फीसदी की कमी दिखाती है।
इसके बाद तीसरे नंबर पर टाटा हैरियर रही, जिसकी इलेक्ट्रिक मॉडल मिलाकर कुल 3771 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना तौर पर 174 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। चौथे स्थान पर टाटा सफारी रही, जिसकी 1895 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना तौर पर 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। टॉप 5 में महिंद्रा की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई भी रही, जिसकी 1423 यूनिट बिकी।
इन पांचों एसयूवी की हालत पस्त
बीते नवंबर की टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की लिस्ट में छठे स्थान पर हुंडई अल्कजार रही, जिसकी 840 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा करीब 61 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है। इसके बाद एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस रही, जिसकी संयुक्त रूप से 278 यूनिट बिकी और यह करीब 75 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है। 8वें नंबर पर जीप कंपस रही और इसकी 157 यूनिट पिछले महीने बिकी और यह संख्या 16 फीसदी की कमी के साथ है। नौवें नंबर पर फॉक्सवैगन टिगुआन रही और इसकी 38 यूनिट बिकी, जो कि करीब 52 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है। टॉप 10 में हुंडई टुसों भी रही, जिसे सिर्फ 6 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना तौर पर 93 फीसदी की गिरावट के साथ है।














































