आपके फोन में मौजूद हैं ये 12 Apps, तुरंत कर दें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली!

Parmod Kumar

0
48

गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं। गूगल ने ऐसे करीब 12 खतरनाक ऐप्स की पहचान की है, जिसमें रिमोट एक्सेस ट्रोजन की पहचान की गई है। इन ऐप्स का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है और इन्हें यूजर्स के कॉन्टैक्ट, मैसेज, फाइल, डिवाइस लोकेशन का एक्सेस होता है। गूगल प्ले स्टोर पर लाखों की संख्या में ऐप्स मौजूद है, लेकिन इसमें से कई सारे ऐप्स इस्तेमाल के लिए खतरनाक होते हैं, ऐसे में गूगल समय-समय पर ऐसे ऐप्स की पहचान करके उसे रिमूव करता रहता है। दरअसल गूगल ने एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे गूगल प्ले प्रोटेक्ट नाम दिया गया है। इसके तहत 12 खतरनाक ऐप्स की पहचान की गई है। इसमें 6 ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर पर पहचान की गई हैं..

हर एक जानकारी हो सकती है चोरी

Bleeping Computer की रिपोर्ट के मुताबिक साइबर सिक्योरिटी कंपनी ESET के रिसर्चर ने 12 ऐप्स की पहचान की है, जिसमें रिमोट एक्सेस ट्रोजन की पहचान की गई है। इसे vaura SPY नाम दिया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है। यह ऐप्स यूजर्स के कॉन्टैक्ट, मैसेज, फाइल, डिवाइस लोकेशन का एक्सेस हासिल कर लेते हैं।

ये ऐप्स इस्तेमाल के लिए हैं खतरनाक

  • Rafaqat
  • Privee Talk
  • MeetMe
  • Lets’s Chat
  • Quick Chat
  • Chit Chat
  • Hello Chat
  • YahooTalk
  • TiTalk
  • Nidus
  • Glowchat
  • WaveChat

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया गया है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत फोन से हटा दें।

ऐप्स इंस्टॉल करते वक्त दें ध्यान

ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले उसके परमिशन पर ध्यान दें। मतलब वो कौन से परमिशन को एक्सेस कर रहा है, उस पर ध्यान दें।

इसके बाद रिव्यू को चेक करें। अगर पॉजिटिव रिव्यू हैं, तभी ऐप्स को डाउनलोड करें। किसी भी ऐप्स को कितने ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, उस पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके बाद ऐप्स के डिस्क्रिप्शन पर ध्यान देना चाहिए।