भारत में एसयूवी की डिमांड बीते 3-4 साल के दौरान काफी तेजी से बढ़ी है और ज्यादार लोग कंफर्ट, सेफ्टी और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एसयूवी खरीदना ही पसंद करते हैं। ऐसे में सवाल आता है कि आखिरकार ग्राहकों के पास कौन-कौन से विकल्प हैं तो आपको बता दें कि सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, मारुति सुजुकी की ब्रेजा, हुंडई मोटर की वेन्यू, किआ मोटर्स की सोनेट और महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी300 जैसी पॉपुलर गाड़ियां हैं। आज हम आपको इन पांचों एसयूवी की बीते वित्त वर्ष 2023-24 के 12 महीनों में बिकी कुल यूनिट्स के बारे में तुलना करके बताने जा रहे हैं।
टाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल 2023 में 15002 यूनिट बिकी। इसके बाद मई 2023 में 14,423 यूनिय, जून 2023 में 13,827 यूनिट, जुलाई 2023 में 12,349 यूनिट, अगस्त 2023 में 8049 यूनिट, सितंबर 2023 में 15,325 यूनिट, अक्टूबर 2023 में 16,887 यूनिट, नवंबर 2023 में 14,916 यूनिट, दिसंबर 2023 में 15,284 यूनिट, जनवरी 2024 में 17,182 यूनिट, फरवरी 2024 में 14,395 यूनिट और मार्च 2024 में 14,058 यूनिट बिकी। कुल मिलाकर बीते वित्त वर्ष में नेक्सॉन को 1,71,697 ग्राहकों ने खरीदा और इसका मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 28.36 फीसदी रहा।