उत्तराखंड के सीएम पद कि रेस में ये बड़े नाम, जानिए किसे मिलेगी सत्ता कि कमान।

Parmod Kumar

0
437

115 दिन तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. इस साल तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर उत्तराखंड की गद्दी सौंपी गयी थी. तीरथ के जाने के बाद राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री के लिए कई नामों की चर्चा जोरों पर है. आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है. इसी में नये नामों पर चर्चा होगी और किसी एक को मुख्यमंत्री चुना जायेगा. हम लगातार इस मामले पर नजर रख रहे हैं.

2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पक्की : तीरथ सिंह रावत

Tirath Singh Rawat

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत आज देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हो रहे हैं. एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है.

इन 6 विधायकों के नामों की है चर्चा

मुख्यमंत्री के लिए करीब छह विधायक संभावित दावेदार माने जा रहे हैं. इनमें चौबट्टाखाल से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत और खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं. पार्टी नेताओं के एक समूह ने पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम का भी सुझाव दिया है. इसके अलावा डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल का नाम भी इस सूची में शामिल है.

उत्तराखंड को मिलने वाला है 8वां मुख्यमंत्री

1. नित्यानन्द स्वामी

2. भगत सिंह कोश्यारी

3. भुवन चन्द्र खंडूरी

4. रमेश पोखरियाल निशंक

5. भुवन चन्द्र खंडूरी

6. त्रिवेंद्र सिंह रावत

7. तीरथ सिंह रावत

8. अब कौन?

पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद हैं केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Agriculture Minister

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा महासचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक करेंगे. पार्टी के सभी विधायकों को शनिवार की बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सबसे आगे

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे है. कांग्रेस से भाजपा में आए सतपाल महाराज का नाम भी इस रेस में शामिल है. वहीं यह भी चर्चा में है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को दुबारा मुख्यमंत्री का कमान सौंपा जा सकता है.

भाजपा विधायक दल की बैठक आज

तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक आज शनिवार को अपराह्न तीन बजे भाजपा मुख्यालय में आरंभ होगी. इसी में नये नामों पर चर्चा होगी और किसी एक को मुख्यमंत्री चुना जायेगा.

तीरथ के बाद अब उत्तराखंड का ताज किसके सिर सजेगा

115 दिन तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. इस साल तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर उत्तराखंड की गद्दी सौंपी गयी थी. तीरथ के जाने के बाद राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री के लिए कई नामों की चर्चा जोरों पर है.