गाड़ियों में बहुत काम आते हैं ये 4 गैजेट, एक तो कार में आने वाली खराबी भी बता देता है, जानें सबकी डिटेल्स

parmodkumar

0
23

आज के समय में कार सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह जाने का साधन नहीं रह गई है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। परिवार या दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाना हो या रोजाना ऑफिस जाना हो, कार लोगों की पहली पसंद होती है। आपकी ड्राइविंग को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए मार्केट में कई छोटे लेकिन बेहद काम के गैजेट्स मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे चार गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपनी कार में इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से एक गैजेट तो कार में आने वाली खराबियों के बारे में भी आपको बता देगा। तो आइए इन गैजेट्स के बारे में जानते हैं…

1. Tiny Car Trash Can – छोटा सा डस्टबिन
अक्सर कार में सफर के दौरान लोग बिस्किट के रैपर, टिश्यू पेपर या पानी की बोतलें कार के दरवाजों या सीट के पीछे रख देते हैं, और फिर उन्हें फेंकना भूल जाते हैं। इससे कार में गंदगी बढ़ती है और वह अंदर से गंदी दिखने लगती है। टिनी कार ट्रैश कैन एक छोटा और डस्टबिन होता है जो कार के कप होल्डर या डोर पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है। इसमें आप रैपर्स आदि को एक ही जगह रख सकते हैं और बाद में फेंक सकते हैं। यह आपकी कार को अंदर से साफ-सुथरा रखने में मदद करता है। लंबे सफर में यह काफी काम आ सकता है।

2. Bluetooth Key Tracker – चाबियों की चिंता खत्म
क्या आप भी अक्सर कार की चाबी घर या ऑफिस में रखकर भूल जाते हैं? अगर हां, तो एक ब्लूटूथ की ट्रैकर आपके लिए काम का साबित हो सकता है। यह एक छोटा सा डिवाइस है जिसे आप अपनी चाबी के छल्ले (Keyring) में लगा सकते हैं। अगर आप चाबी कहीं रखकर भूल गए हैं, तो अपने फोन के ऐप से इसे ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाबी कहीं दूर छोड़ देते हैं, तो यह आपके फोन पर नोटिफिकेशन भेज देता है। यह गैजेट आपका कीमती समय बचा सकता है।

3. Portable Tire Inflator – हवा भरने की मशीन​
तीसरा सबसे जरूरी गैजेट है पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर। लंबी यात्रा के दौरान अगर बीच रास्ते में टायर की हवा कम हो जाए या टायर पंक्चर हो जाए, तो यह डिवाइस किसी फरिश्ते से कम नहीं है। यह इतना छोटा होता है कि इसे कार के ग्लव बॉक्स या ट्रंक में रखा जा सकता है। इसे कार के 12V पावर सॉकेट से जोड़कर आप कुछ ही मिनटों में टायर में हवा भर सकते हैं। आजकल डिजिटल डिस्प्ले वाले इंफ्लेटर भी आते हैं जो हवा का दबाव (PSI) भी बताते हैं। आपको अपनी कार में इस गैजेट को जरूर रखना चाहिए।

4. Wireless OBD2 Scanner – खराबी पहचानने वाला डिवाइस
यह इस सूची का सबसे महत्वपूर्ण गैजेट है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें अपनी कार की देखभाल खुद करना पसंद है। यह एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कार के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) से जुड़कर उसकी रियल-टाइम जानकारी देता है। कई बार कार के डैशबोर्ड पर चेक इंजन लाइट जलने लगती है और लोगों को समझ नहीं आता कि दिक्कत क्या है। वायरलैस OBD2 स्कैनर को कार के OBD पोर्ट (जो आमतौर पर स्टीयरिंग के नीचे होता है) में लगाया जाता है और ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए मोबाइल ऐप से कनेक्ट हो सकता है। इससे मैकेनिक या कार मालिक समस्या को आसानी से पहचान और ठीक कर सकते हैं।