ऑयली स्किन और टैनिंग के लिए बेस्ट हैं ये होममेड स्क्रब

Parmod Kumar

0
150

गर्मियों में सन टैन त्वचा की सबसे आम समस्या है। ऐसे में अगर आप सूरज की किरणों से अपनी त्वचा की रक्षा नहीं करते, तो यह स्किन कैंसर का कारण भी बन सकती है। वैसे तो आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन अच्छा विकल्प है। गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों और बरसातों के दिनों में भी सनस्क्रीन उतनी ही जरूरी है। दिन में बिना सनस्क्रीन के बाहर जाने का मतलब है शरीर पर सनटैन को इनवाइट करना। हालांकि कुछ घरेलू टैन स्क्रब की मदद से आप अपनी त्वचा के टैन को दूर कर सकते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब का यूज करना चाहिए। टैनिंग को रिमूव करने के लिए संतरे का छिलका और दूध से बना स्क्रब भी बढ़िया है। संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर इसमें कच्चा दूध मिलाएं। एक चिकना मिश्रण मिलने पर अपने टैन वाले हिस्सों पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। संतरे का छिलका जहां आपकी रंगत को हल्का करता है, वहीं दूध आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। ऑयली स्किन परटैनिंग को हटाने के लिए नींबू और चीनी को सबसे अच्छा माना जाता है। अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब टैन हुए क्षेत्र पर इसे सकुर्लर मोशन में रगड़ें। 15 मिनट बाद धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल आप अपने पूरे शरीर से टैन हटाने के लिए भी कर सकते हैं। ऑयली स्किन के लिए टैन हटाने वाले बेस्ट स्क्रब की तलाश में हैं, तो आपको इस स्क्रब के फायदों के बारे में जरूर जानना चाहिए। बेसन और हल्दी का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन, हल्दी और थोड़ा सा पानी लें। इसे मिलाने पर एक चिकना पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसे त्वचा पर धीरे-धीरे लगाएं और फिर सूखने पर पानी से धो लें।