Traffic Challan के ये नए नियम हो गए हैं लागू, कार-बाइक वाले जुर्माने से बचने के लिए जान लें

parmodkumar

0
14

हर किसी को यातायात नियमों की सही जानकारी होनी चाहिए और जो लोग इनसे अवगत नहीं हैं या हैं भी यह खबर उनके लिए ही है। आप जब सड़कों पर कार या बाइक से चलते हैं तो जाने-अनजाने आपसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो ही जाता है, ऐसे में आपको अगर सही ट्रैफिक चालान रूल्स की जानकारी होगी तो किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी, लेकिन अगर आपको नियमों की जानकारी नहीं है तो फिर ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ भारी नुकसान भी हो सकता है।

ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको नए ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दे दें कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस कार चलाना, ओवर स्पीडिंग, इंश्योरेंस फेल, हेलमेट ना लगाना और काफी सारे यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने के बारे में बता दें।

आप अगर कार या लाइट कॉमर्शियल वीइकल चलाते समय ओवरस्पीडिंग करते हैं तो फिर 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का जुर्माना ट्रैफिक चालान के रूप में किया जा सकता है। आपको बता दें कि किसी भी सड़क पर आपसे स्पीड लिमिट का पालन करने की उम्मीद की जाती है और आपने अगर नियमों का उल्लंघन किया को अतिरिक्त खर्च के लिए भी तैयार रहें। अलग-अलग हाइवे या एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक चालान की राशि कम या ज्यादा होती है।

शराब पीकर गाड़ी चलाना काफी जोखिम भरा फैसला होता है और बड़े शहरों में यह काफी आम हो गया है। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अगर ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़े जाते हैं तो फिर 10 हजार रुपये जुर्माने के साथ ही जेल भी हो सकती है।

कार या अन्य वाहन चलाते समय सीट बेल्ट ना लगाने की सूरत में आपके ऊपर 1000 रुपये का ट्रैफिक चालान आ जाएगी। ऐसे में गाड़ी चलाते समय आपको सबसे पहले सीट बेल्ट लगानी चाहिए। यह ना सिर्फ आपको ट्रैफिक चालान से बचाने में कारगर है, बल्कि सुरक्षित भी रखने के लिए जरूरी है।

आप अगर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं और पकड़े जाते हैं तो फिर आपको 5000 रुपये का जुर्माना ट्रैफिक चालान के रूप में होगा, क्योंकि आपने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है।

आप अगर बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं और आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है या आपकी बाइक के फोटो खींच लेती है तो आपको एक झटके में 1000 रुपये का ट्रैफिक चालान आ सकता है। बार-बार नियमों ने उल्लंघन पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है।

कार चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल पनिशेबल ऑफेंस माना जाता है और ऐसा करने पर आपको 5000 रुपये का जुर्माना हो सकता है। दरअसल, ड्राइविंग काफी ध्यान से किया जाने वाला काम है, ऐसे में ड्राइवर का अटेंशन हमेशा सड़कों पर होना चाहिए। तभी तो कहा जाता है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।

आप चाहे कार या बाइक-स्कूटर या अन्य वाहन चला रहे हैं और अपने पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नहीं रखते हैं तो यह भी ट्रैफिक रूल्स का वायलेशन ही है और इसके एवज में आपको 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का ट्रैफिक चलान हो सकता है।

आम तौर पर किसी भी मोटरसाइकल या स्कूटर में 2 लोगों के बैठने की ही जगह होती है, लेकिन छोटे शहरों या गांवों में 3-3 लोग बैठ जाते हैं। ऐसे में यह सभी के लिए रिस्की होता है। आप भी अगर ऐसा करते हैं तो आपको 1000 रुपये जुर्माना तो होगी ही, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसल हो सकता है।

किसी भी 4-व्हीलर या 2-व्हीलर या अन्य तरह के वाहनों के लिए इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी होता है। कई बार इंश्योरेंस फेल भी हो जाता है और यह कंडीशन आपको यातायात नियमों के उल्लंघन के रूप में जुर्माने का हकदार बना सकता है। बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर आपको पहली बार में 2000 रुपये और फिर बाद में रिपीट करने पर 400 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

जिस तरह छोटी गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट निर्धारित रहती है, उसी प्रकार बस-ट्रक या अन्य भारी वाहनों के लिए भी सड़कों पर स्पीड लिमिट सेट किया जाता है। ऐसे में अगर भारी वाहन चलाने वाले तय स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं तो उनपर 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक का चालान आता है। अलग-अलग सड़कों पर जुर्माने की राशि कम या ज्यादा हो सकती है।