दीवाली का त्योहार यानी खुशियों का त्योहार। घर के चारों और दिए और लाइट्स हमारे जीवन में भी उजाला भर देते हैं। इस साल दीवाली (Diwali 2024) का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुख-समृद्धि आए। इस खास मौके पर सभी चाहते हैं कि वो काफी खूबसूरत दिखें (Diwali 2024 Fashion), लेकिन अक्सर सिर्फ महिलाओं के आउटफिट्स (Diwali 2024 Looks) के बारे में ही लोग बात करते हैं। इसलिए हम यहां पुरुषों के लिए कुछ दीवाली आउटफिट्स(Diwali 2024 Outfits for Men) लेकर आए हैं, जो ट्रेडिशनल भी हैं और इनमें आप काफी डैशिंग भी नजर आएंगे। आइए देखें, पुरुषों के लिए कुछ दीवाली आउटफिट्स।
दीवाली के मौके के लिए ये कुर्ता बिल्कुल परफेक्ट है। इस कुर्ते के साथ सफेद रंग का पायजामा काफी खूबसूरत लगेगा। ये कुर्ता अंदर से प्लेन और ऊपर से कोट जैसे डिजाइन में है। इसलिए इसमें आप काफी हैंडसम दिखेंगे। ऑफिस की दीवाली पार्टी के लिए भी ये लुक बिल्कुल परफेरक्ट है।
दीवाली आउटफिट-2
नेवी ब्लू रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा आपके दीवाली लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसके साथ नीले रंग की दुपट्टा आपके लुक और खास बनाएगा। ये बड़ा ही कैशुअल लुक है, लेकिन इसमें आपको फुल दीवाली वाइब्स मिलती हैं।
दीवाली आइटफिट-3
दीवाली के मौके पर प्रिंटेड कुर्ता और ऊपर से नेवी ब्लू वेस्टकोट आपके लुक को सबसे अलग और खास बनाएगा। ये लुक भी फॉर्मल और ट्रेडिशनल का कॉम्बीनेशन है, जिसे आप ऑफिस की दीवाली पार्टी के लिए भी पहन सकते हैं।
दीवाली आउटफिट-4
महरून और काले रंग का कॉम्बीनेशन हमेशा और हर मौके के लिए परफेक्ट है। महरून रंग का शॉर्ट कुर्ता और काले रंग की पैंट पहनकर आप दीवाली पर काफी हैंडसम नजर आएंगे।