सुरक्षित कारें लोगों को यह सुनिश्चित करने में मददगार होती हैं कि आप अगर किसी सड़क हादसे का शिकार होते हैं और हादसा ज्यादा गंभीर नहीं है तो आपको ज्यादा चोटें नहीं आएंगी और जान-माल का नुकसान नहीं होंगा। अब सुरक्षित कारों की परिभाषाएं भी अलग-अलग होती हैं। जिनका स्ट्रक्चर मजबूत हो, केबिन में ज्यादा एयरबैग्स लगे हों या सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां तमाम हो तो ऐसी गाड़ियों को सुरक्षित माना जाता है। वहीं, मौजूदा दौर में जिन गाड़ियों को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती हैं, उन्हें सेफेस्ट कार माना जाता है।
हाल ही में नई होंडा अमेज को भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली और यह किफायती और कॉम्पैक्ट कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर थी। ऐसे में आज हमने सोचा कि क्यों ना आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएं, जिनकी कीमतें भी कम हैं और इन्हें भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में अच्छा परफॉर्म करने की वजह से 5 स्टार रेटिंग मिली है। इनमें टाटा नेक्सॉन और कर्व के साथ ही स्कोडा कायलैक और किआ सिरॉस जैसी एसयूवी भी हैं।
3rd Gen Honda Amaze को भी 5 स्टार रेटिंग
बीते हफ्ते थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज का भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया गया और इस कॉम्पैक्ट सेडान को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई। अमेज को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 28.33 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कुल 49 में से 40.81 पॉइंट मिले। होंडा अमेज की एक्स शोरूम प्राइस 7.41 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Dzire को मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी डिजायर को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा कराए क्रैश टेस्ट के बाद 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। डिजायर को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.46 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में कुल 49 में से 41.57 पॉइंट मिले। मारुति डिजायर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 6.26 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपये तक है।
Tata Nexon है सुरक्षा के मामले में जबरदस्त
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सॉन की सेफ्टी का लोहा ग्राहक अच्छी तरह मानते हैं और इसी वजह से इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की खूब बिक्री भी होती है। टाटा नेक्सॉन को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के बाद एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.86 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 49 में से 44.95 पॉइंट मिले। टाटा नेक्सॉन की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.32 लाख रुपये है।
Kia Syros भी सेफ्टी में जबरदस्त
किआ इंडिया की पॉपुलर एसयूवी सिरॉस को Bharat NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में कुल 32 में से 30.21 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.42 पॉइंट मिले हैं। किआ सिरॉस की एक्स शोरूम प्राइस 8.67 लाख रुपये से शुरू होती है।
Skoda Kylaq को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में स्कोडा ऑटो की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक का भी नाम आता है। स्कोडा कायलाक को भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कायलाक को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.88 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 नंबर मिले हैं। स्कोडा कायलाक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.55 लाख रुपये है।
Tata Altroz सबसे सुरक्षित कारों में से एक
टाटा अल्ट्रोज अपने जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स की वजह से देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार मानी जाती है। हालिया महीनों में इसे भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के बाद 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। टाटा अल्ट्रोज को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 32 में से 29.65 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 49 में से 44.90 पॉइंट मिले। टाटा अल्ट्रोज की एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 10.51 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra XUV 3XO भी सेफ्टी में धांसू
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। महिंद्रा की इस सबसे किफायती एसयूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्श कैटिगरी में कुल 16 में से 13.36 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 49 में से 43 पॉइंट मिले हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.28 लाख रुपये है।
Tata Curvv भी सुरक्षित एसयूवी
टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी कूपे कर्व को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा कर्व ने क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटगिरी में कुल 32 में से 29.50 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 49 में से 43.66 पॉइंट हासिल किए। टाटा कर्व की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 9.66 लाख रुपये है।