हरियाणा के सिरसा शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। आज दिनदहाड़े एक बाइक के बैग से दो युवक 3 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
सिरसा – हरियाणा के सिरसा शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। आज दिनदहाड़े सिरसा जिला के गांव बनवाला में एक बाइक के बैग से दो युवक 3 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सिरसा जिले के गांव बनवाला के रहने वाले राजवीर ने बताया कि आज सुबह वह बैंक से पैसे निकाल कर जा रहा था। जैसे वह बाइक पर बैठा तो बाइक के हैंडल पर गोबर लगा हुआ था। जिससे उसके हाथ गंदे हो गए, जब वह हाथ को धोने के लिए अंदर गया और वहां से बाहर आया तो देखा तो बाइक के बैग से नगदी गायब थी।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में बैग से पैसे निकालते युवक नजर आ रहे हैं। कृष्ण कुमार का कहना है कि पीड़ित की रेकी से भी इंकार नहीं किया जा सकता। सीसीटीवी में चोर बाइक के हैंडल पर गोबर लगाते दिखे है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।