शिक्षक के बंद मकान के ताले चटकाकर चोरों ने नकदी और गहने चुराए, लगातार दूसरी चोरी से ग्रामीण चिंतित

parmod kumar

0
23

झोझूकलां थाना पुलिस को दी शिकायत में पालड़ी निवासी विपिन कुमार पुत्र महिपाल सिंह ने बताया कि वो लोहारू राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में कार्यरत्त हैं और उनका परिवार महेंद्रगढ़ रहता है। शनिवार व रविवार को वो गांव स्थित अपने घर आ जाते हैं। विपिन ने बताया कि 12 जुलाई को गांव स्थित घर के ताले बंद करके कॉलेज में गया था और उसके बाद महेंद्रगढ़ चला गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 जुलाई को जब वो गांव पालड़ी स्थित घर पहुंचा तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। इसके बाद जब वो अंदर पहुंचा तो कमरों के ताले भी टूटे मिले।

अनहोनी का अंदेशा होने पर उसने सामान की जांच की तो संदूक से 5000 रुपये, एक डिजिटल कैमरा, 2 चांदी की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी व 2 जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी मिली। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और विपिन की शिकायत के आधार पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया।

पालड़ी गांव में चोरी की ये दूसरी वारदात है। इससे पहले 13 जुलाई की अलसुबह गांव निवासी शिक्षक अशोक कुमार के घर भी चोर घुस थे। अशोक के घर से चोरों ने एक एलईडी, चांदी के सिक्के और 10200 रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया था।