बिजली निगम का 1800 मीटर लंबा तार ले गए चोर, 1.04 लाख रुपये है कीमत

lalita soni

0
93

पुलिस को दी शिकायत में निगम एसडीओ ने बताया कि 33 केवी खुडाना वैकल्पिक लाइन डाली जा रही है। फोरमैन ने उन्हें सूचना दी कि गोकल के समीप से एक लाख से अधिक कीमत का तार चोरी हो गया है। इसके बाद उन्होंने टीम को मौके पर भेजा और जांच के बाद टीम ने उन्हें रिपोर्ट सौंपी।

Crime News of Charkhi Dadri

चरखी दादरी के गोकल गांव के समीप से बिजली निगम का करीब 1800 मीटर लंबा तार चोरी हो गया। इसकी कीमत 1.04 लाख रुपये है। निगम एसडीओ ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है जिसके आधार पर झोझूकलां पुलिस थाना में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में निगम एसडीओ ने बताया कि 33 केवी खुडाना वैकल्पिक लाइन डाली जा रही है। फोरमैन ने उन्हें सूचना दी कि गोकल के समीप से एक लाख से अधिक कीमत का तार चोरी हो गया है। इसके बाद उन्होंने टीम को मौके पर भेजा और जांच के बाद टीम ने उन्हें रिपोर्ट सौंपी। टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीओ ने इसकी शिकायत दी और पुलिस से आरोपी का पता लगाकर तार बरामद करवाने की मांग की है।

पहले स्विफ्ट से मारी टक्कर, फिर जीप सवार दो लोगों को पीटा
झज्जर जिला के सेहलंगा निवासी जीप सवार दो लोगों से दादरी शहर में मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले का आरोप स्विफ्ट सवार पांच युवकों पर है। दादरी सिटी थाना पुलिस ने घायल पक्ष के बयान पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में सेहलंगा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि सोमवार को वह अपने भांजे तरुण और गांव निवासी अंकित के साथ जीप में किसी काम से दादरी आए थे। दोपहर बाद वो ढाणी फाटक से समसपुर टी-प्वाइंट की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान स्विफ्ट सवारों ने उनकी जीप रुकवा ली। सुरेंद्र ने बताया कि इसके बाद स्विफ्ट चालक ने अपनी गाड़ी पीछे लेकर उसकी जीप में दोबारा टक्कर मारी।
सुरेंद्र के अनुसार वो कुछ समझ पाता इससे पहले स्विफ्ट से उतरे युवकों ने उस पर और अंकित पर हमला कर दिया। हमले में वो घायल हो गए और इसके बाद हमलावर धमकी देत हुए फरार हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां पुलिस ने सुरेंद्र के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है