ब्रह्म कॉलोनी निवासी राघव शर्मा ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना नया घर बनाया है। जिसमें फिनिशिंग का काम चल रहा है। वह 26 फरवरी को अपने घर पर ताला लगाकर गए थे। जिसके बाद रविवार को जब वह अपने घर पहुंचे तो गेट पर दूसरा ताला लगा था। वह उस ताले को तोड़कर अंदर गए तो बिजली की फिटिंग के तार चोरी मिले। चोर घर की तीनों मंजिल से तार चोरी कर ले गए थे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में चोर गांव खटकड़ में दुकान से 38 हजार रुपये चोरी कर ले गए। गांव खटकड़ निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि वह घर में भूतल पर सरिता जनरल स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं। वह रात सवा 12 बजे घर में सो रहे थे। इसी दौरान उन्हें शटर उठाने की आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा किसी पड़ोसी ने शटर खोला होगा। उसके पांच-सात मिनट बाद शटर बंद किए जाने की आवाज आई। जिस पर वह बालकनी में आकर देखने लगा तो देखा कि उनकी दुकान के सामने से दो युवक भैरा बांकीपुर गांव की तरफ भाग गए। उन्होंने दोनों को पहचान लिया। वह कुनाल व राकेश थे। उन्होंने दुकान में जांच की तो 38 हजार रुपये चोरी मिले। इसे लेकर पुलिस को शिकायत दी। कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोहतक के गांव निदाना निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह ललित ठेकेदार के पास काम करते है। उनके ठेकेदार ने गांव तिहाड़ कलां में सरकारी जलघर का टेंडर ले रखा है। उन्होंने 2 मार्च को शिव मंदिर के पास बन रहे जलघर के कमरे में सीमेंट के 500 बैग लाकर रखे थे। रात को चोरों ने कमरे से सीमेंट के करीब 250 बैग चोरी कर ले गए। सुबह मामले का पता लगा तो पुलिस को अवगत कराया। सदर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।