हरियाणा में डेंगू से आज तीसरी मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

lalita soni

0
71
हरियाणा में डेंगू से आज तीसरी मौत

हरियाणा में डेंगू की बीमारी लोगों को डरा रही है। गुरुग्राम, नूंह के बाद आज पंचकूला में एक और डेंगू पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य में अब डेंगू मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 907 हो गया है। गुरुग्राम सहित प्रदेश के 5 जिलों में डेंगू से हालात खराब हो रहे हैं, यहां लगातार नए केस मिल रहे हैं।

डेंगू पीड़ित 754 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज करा चुके हैं, वहीं 153 लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा चुके हैं। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीमारी को लेकर डेली मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में डेंगू को लेकर फीवर कॉर्नर बनाने के आदेश जारी किए हैं।

ऐसे पनपता है मच्छर

• डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर ठहरे पानी में अंडे देते हैं।
• अंडा देने के 7 दिन के अंदर लार्वा बनता है।
• 9 दिन के भीतर मच्छर बनकर उड़ जाते है।

डेंगू से बचाव के उपाय

• अपने घर की छतों या आंगन में रखें गमलों या कूलरों में पानी जमा न होने दें।
• खुद को मच्छरों के काटने से बचाव हेतु शरीर को अच्छी तरह ढककर रखें।
• घर के कोनों में मच्छर मारने वाली स्प्रे करें।

सरकार की तैयारियां

सरकारी अस्पतालों में अब तक 853 बिस्तर डेंगू के मरीजों के लिए रिजर्व किए जा चुके हैं और 560 डोमेस्टिक ब्रीडिंग चैकर्स को मच्छर ब्रीडिंग को समाप्त करने के लिए तैनात किया गया है।

राज्य में 5606 हैंड ऑपरेटिड और 43 व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीनें हैं, जो फॉगिंग कर रही हैं। राज्य में 27 डेंगू की टेस्टिंग लैब संचालित है और सभी सिविल अस्पतालों, CHC और PHC में सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक लगभग 8050 चिन्हित जलाशयों में गंबूजिया मछली को छोड़ा गया है।