पिछले किसान आंदोलन के हीरो वाटर कैनन बॉय के नाम से मशहूर नवदीप जलबेड़ा को मोहाली से बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नवदीप इस समय पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस द्वारा नवदीप को थर्ड डिग्री दिए जाने के आरोपों के बीच वाटर कैनन बॉय की गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मेडिकल कराने आए नवदीप ने पत्रकारों से कहा कि हिरासत के दौरान सीआईए न उनके साथ मारपीट की है।
वहीं इस नवदीप की मां ने हिरासत में थर्ड डिग्री टॉर्चर को लेकर न्यायलय में मेडिकल के लिए अर्जी लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए तुरंत नवदीप का डॉक्टरों के बोर्ड से मेडिकल करवाने का आदेश दिया है। जिसके बाद नवदीप को सेंट्रल जेल से भारी सुरक्षा के बीच अंबाला शहर के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के बोर्ड ने नवदीप का एक्स- रे व अल्ट्रासाउंड किया। इसके साथ साथ शरीर पर चोट के निशान भी चेक किये गए। नवदीप को थर्ड डिग्री वाली यातनाएं दी गयी हैं या नहीं इसका पता डॉक्टरों के पैनल की रिपोर्ट से जल्द पता चलेगा।
नवदीप के वकील एडवोकेट रोहित जैन ने बताया कि नवदीप की मां नरेंद्र कौर ने कोर्ट में अर्जी लगाकर नवदीप का मेडिकल करवाने की मांग रखी थी। जिस पर कोर्ट ने तुंरत संज्ञान लिया और कोर्ट ने CMO अंबाला को डॉक्टरों के बोर्ड से नवदीप का तुरंत प्रभाव से मेडिकल करवाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने सेंट्रल जेल अंबाला को यह ऑर्डर भेजकर तुरंत नवदीप का मेडिकल करवाने का निर्देश दिया। इससे पहले भी नवदीप को अंबाला पुलिस पर अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लग चुका है।















































