चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार, अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख से भी अधिक मतदाता हैं, जिसमें से थर्ड जेंडर मतदाता महज 75 ही हैं। वहीं अंबाला जिले में इनकी संख्या सिर्फ 46 है। जिसमें से पहली बार मतदान करने वाले युवा थर्ड जेंडर दो हैं, जो कि अंबाला सिटी और मुलाना में हैं।
इसके बाद 20 से 29 वर्ष के 25 थर्ड जेंडर, 30 से 39 साल के 11 थर्ड जेंडर, 40 से 49 साल के सात, 50 से 59 साल की उम्र के शून्य, 60 से 69 की उम्र का एक ही थर्ड जेंडर मतदाता है। वह भी अंबाला कैंट का निवासी है। इसके साथ ही 70 वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक की उम्र को कोई भी थर्ड जेंडर मतदाता नहीं हैं। संभावना जताई जा रही है कि या तो वे जीवित नहीं रहे, या फिर क्षेत्र छोड़कर कहीं अन्यत्र चले गए। इस कारण वे सरकारी सिस्टम और मतदाता सूची से गायब हो गए हैं।
सोनिया कॉलोनी स्थित आशियाना डेरा की महंत पारो शर्मा का कहना है कि अब तो हमारे मतदाता पहचान पत्र बनने लगे हैं। कुछ समय पहले भी टीम आई थी, जिन्होंने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाए थे। मेरी खुद की उम्र 58 वर्ष है। ऐसे में मतदाता सूची में जिक्र नहीं है तो यह मामला हैरान करने वाला है। हम सभी मतदान करने भी जाते हैं।
जो भी थर्ड जेंडर हैं, अगर उनकी उम्र के हिसाब से मतदाता सूची में नाम नहीं हैं, तो एक बार हम दोबारा से स्क्रीनिंग करा लेते हैं। डेरों में जाकर भी जागरूक करने का काम करेंगे।