416 टायर, 39 मीटर लंबा ये बाहुबली ट्रक बना आकर्षण का केंद्र, 10 महीने पहले शुरू हुआ सफर अभी भी नहीं हुआ खत्म

lalita soni

0
94

bahubali truck with 416 tyres 39 meters long became the center of attraction

यह ट्रक गुजरात के कांडला पोर्ट  से करीब 10 महीने पहले चला था, जिसे पंजाब की रिफाइनरी जाना है

हरियाणा के सिरसा जिला की सड़कों पर इन दिनों एक ट्रक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह ट्रक गुजरात के कांडला पोर्ट  से करीब 10 महीने पहले चला था, जिसे पंजाब की रिफाइनरी जाना है। इस ट्रक में  एक, दो या 10 नहीं बल्कि 416 टायर हैं। इस 416 टायर्स वाले ट्रक को दो ट्रक आगे खींच रहे हैं और एक ट्रक पीछे से धकेल रहा है।

PunjabKesari
PunjabKesari

ट्रक  के साथ चल रहे टेक्निकल इंचार्ज रविंदर पाण्डेय  ने बताया कि यह ट्रक पंजाब के भटिंडा में बनी रिफाइनरी में जाना है। इस ट्रक पर  एक इक्विपमेंट लोड किया हुआ है, जिसे रिफायनरी में लगाना है। इस बाहुबली ट्रक  को खींचने के लिए दो ट्रक आगे और एक ट्रक पीछे चल रहा है। इस ट्रक के 416 टायर हैं और  यह ट्रक 39 मीटर लंबा है। उन्होंने बताया कि यह ट्रक करीब 9-10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से चला था रास्ते में मौसम खराब होने के चलते, इसे रोकना पड़ा। अब यह सिरसा जिले में पहुंच गया है। यहां से भठिंडा में बनी रिफाइनरी में जाएगा। इस ट्रक के साथ 25 से 30 लोग चल रहे हैं। जो इस ट्रक को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं यह ट्रक रोजाना दिन में चलता है और करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय करता है।