Top 10 Sub 4 Meter Compact SUV Sale: इंडियन मार्केट में नई कार खरीदने वाले जिन लोगों का बजट 10 लाख रुपये तक होता है, उनमें से ज्यादातर अपने लिए 4 मीटर से छोटी एसयूवी खरीद लेते हैं, क्योंकि ये बजट मे आ जाती हैं। बीते दिसंबर 2025 में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त उलटफेर हो गया और टाटा नेक्सॉन की बादशाहत तोड़ते हुए मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स टॉप सेलिंग एसयूवी बन गई। टॉप 10 लिस्ट में फ्रॉन्क्स और नेक्सॉन के बाद ब्रेजा, पंच, वेन्यू, एक्सयूवी 3एक्सओ, सोनेट, एक्सटर और टाइजर के साथ ही कायलाक जैसी गाड़ियां रहीं और इनमें ज्यादातर की बिक्री में सालाना तौर पर बढ़ोतरी देखी गई।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि टॉप 10 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सारी गाड़ियों की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से कम है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन का दबदबा रहता है और अब टाटा मोटर्स ने नई पंच फेसलिफ्ट भी लॉन्च कर दी है, जो आने वाले समय में मार्केट में तहलका मचा सकती है। फिलहाल, आप अगर अपने लिए 10 लाख रुपये तक की एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि इन दिनों मार्केट में किन 10 मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है।
बीते दिसंबर में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग रही और इसे 20,706 ग्राहकों ने खरीदा। फ्रॉन्क्स की बिक्री में सालाना तौर पर 93 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। दिसंबर 2024 में फ्रॉन्क्स की 10,752 यूनिट बिकी थी।
बीते दिसंबर 2025 में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की 17,704 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा ब्रेजा को तीसरी टॉप सेलिंग सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाने में मददगार रही। ब्रेजा की बिक्री में दिसंबर 2024 की 17,336 यूनिट के मुकाबले 2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
बीते महीने, यानी दिसंबर 2025 में टाटा पंच (Tata Punch) चौथी बेस्ट सेलिंग सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी रही और इसे 15,980 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा पंच की बिक्री में सालाना तौर पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, क्योंकि दिसंबर 2024 में इसकी 15,073 यूनिट बिकी थी।
हुंडई मोटर इंडिया की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Hyundai Venue) की बीते दिसंबर 2025 में 10,322 यूनिट बिकी और यह एक फीसदी की सालाना तेजी के साथ है। दिसंबर 2024 में वेन्यू की 10,265 यूनिट बिकी थी। हुंडई ने हाल ही में न्यू जेनरेशन वेन्यू लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO) की बीते दिसंबर 2025 में 9,422 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। दिसंबर 2024 में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की 7,000 यूनिट बिकी थी।
बीते दिसंबर 2025 में किआ सोनेट (Kia Sonet) की 9,418 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 182 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। दिसंबर 2024 में सोनेट की महज 3,337 यूनिट बिकी थी।
हुंडई मोटर इंडिया की सबसे किफायती एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) की बीते दिसंबर महीने में 5,612 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है। दिसंबर 2024 में एक्सटर की 5,270 यूनिट बिकी थी।
बीते दिसंबर 2025 में टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर (Toyota Taisor) की 4,457 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। टोयोटा टाइजर की दिसंबर 2024 में 2,628 यूनिट बिकी थी।
स्कोडा ऑटो इंडिया की इकलौती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक (Skoda Kylaq) की बीते दिसंबर महीने में 3,668 यूनिट बिकी और यह टॉप 10 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही।














































