6.49 लाख रुपये की यह कार बन गई हैचबैक खरीदने वालों की फेवरेट,

parmod kumar

0
37

: बीते जून में मारुति सुजुकी स्विफ्ट भले नंबर 1 कार की कुर्सी बचा नहीं सकी, लेकिन हैचबैक सेगमेंट में इसने बाकी कंपनियों की कारों के पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा बिकी। टॉप 10 हैचबैक कारों में मारुति सुजुकी की कुल 5 कारें रहीं, जिनमें स्विफ्ट के साथ ही बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो और सिलेरियो रही। वहीं, टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा जैसी कंपनियों की एंट्री लेवल और प्रीमियम हैचबैक ने टॉप 10 में जगह बनाई। आप भी अगर जुलाई के महीने में कोई हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं

बीते जून 2024 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कुल 16,422 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। इसी साल स्विफ्ट का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है।