Hero Motorcycle And Scooter Sale In India: हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर सेगमेंट में भी अच्छा रह रही है और इसके सबसे बड़ा प्रमाण बीते जुलाई के आंकड़े हैं। जी हां, पिछले महीने हीरो ने कुल 3,87,330 टू-व्हीलर बेचे, जो कि मासिक तौर पर भले 26 फीसदी कमी दिखाते हों, लेकिन सालाना तौर पर इस देसी कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 4.50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। स्प्लेंडर हमेशा की तरह हीरो मोटोकॉर्प का टॉप सेलिंग प्रोडक्ट है, लेकिन सबसे दिलचस्प आंकड़े डेस्टिनी 125, हीरो विडा और जूम जैसे स्कूटरों के हैं, जो कि कंपनी के लिए उम्मीद दिखाते हैं कि आने वाले समय में हीरो भी होंडा और टीवीएस को स्कूटर सेगमेंट में टक्कर दे सकती है। अब जरा हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2025 सेल्स रिपोर्ट भी देख लें।
Splendor समेत हीरो के सभी मोटरसाइकल्स की बिक्री
बीते जुलाई महीने में स्प्लेंडर हमेशा की तरह हीरो मोटोकॉर्प की नंबर 1 मोटरसाइकल रही। इस कम्यूटर बाइक की पिछले महीने 1,22,774 यूनिट बिकी। हालांकि, यह आंकड़ा सालाना तौर पर करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ है। इसके बाद हीरो एचएफ डीलक्स की 71,477 यूनिट बिकी और यह संख्या 53 फीसदी की एनु्अल ग्रोथ के साथ है। हीरो पैशन की पिछले महीने 18109 यूनिट बिकी और यह 58 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। इसके बाद हीरो एक्सट्रीम 125आर की 12,287 यूनिट, ग्लैमर की 10,696 यूनिट, एक्सपल्स की 4023 यूनिट, एक्सट्रीम 160 और एक्सट्रीम 20 की 1597 यूनिट, एक्सट्रीम 250आर की 367 यूनिट बिकी।
हीरो के स्कूटर्स की बिक्री में जबरदस्त इजाफा
बीते जुलाई महीने में हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर्स की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी दिखी है। डेस्टिनी 125 कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और इसकी बिक्री में सालाना तौर पर 245 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी है। वहीं, विडा ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पिछले महीने 11,225 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या 144 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। इन सबके बीच हीरो प्लीजर स्कूटर की बिक्री 38 फीसदी घट गई है और इसे 8496 ग्राहकों ने खरीदा। हीरो के जूम स्कूटर मॉडल की 6543 यूनिट बिकी है और यह आंकड़ा 110 फीसदी की तेजी के साथ है।
इन दो बाइक्स की बिक्री 98 फीसदी घटी
बीते जुलाई महीने में हीरो मोटोकॉर्प की दो सबसे कम बिकने वाली बाइक करिज्मा 210 और मैवरिक 440 रही। जहां हीरो करिज्मा 210 की महज 6 यूनिट बिकी, वहीं मैवरिक 440 की महज 5 यूनिट बिकी। इन पावरफुल देसी मोटरसाइकल्स की बिक्री में सालाना तौर पर क्रमश: 98.87 फीसदी और 98.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।














































