आज शाम की देश-राज्यों से बड़ी खबरें, यहां देखें एक क्लिक पर

0
14

मोदी ने दिल्ली में किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बहुप्रतीक्षित नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने ट्रेन की सवारी की और बच्चों से मुलाकात भी की। इसके बाद रोहिणी के जापानी पार्क में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

40 मिनट में मेरठ से दिल्ली

नमो भारत कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ, पीएम मोदी ने कॉरिडोर को हरी झंडी दिखाई। यह हाई-स्पीड कॉरिडोर अब दिल्ली से मेरठ की दूरी को केवल 40 मिनट में तय करेगा। इस प्रोजेक्ट को शहरी विकास के क्षेत्र में एक नई मिसाल माना जा रहा है।

दिल्ली को चाहिए दुनिया के लिए अर्बन विकास का मॉडल

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत है जो पूरी दुनिया के लिए अर्बन विकास का मॉडल बन सके। उन्होंने पिछली सरकारों की कार्यशैली की भी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने हर मौसम को आपदा काल में बदल दिया।

भाजपा का बड़ा वादा: मुफ्त योजनाएं बंद नहीं होंगी

पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों को आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार मुफ्त योजनाओं को बंद नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके ‘शीशमहल’ पर भी तीखा हमला किया।


उपराष्ट्रपति की युवाओं को सीख
उपराष्ट्रपति ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी पीढ़ी 2047 तक भारत को विश्व गौरव का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


राहुल गांधी का बयान: एजुकेशन में प्राइवेटाइजेशन सही नहीं
राहुल गांधी ने आईआईटी के छात्रों से बातचीत में कहा कि शिक्षा क्षेत्र में निजीकरण सही दिशा नहीं है। उन्होंने भाजपा पर विकास के प्रति आक्रामक होने का आरोप लगाया और संसाधनों के समान वितरण की बात की।


भाजपा नेता बिधूड़ी के विवादित बयान
भाजपा नेता बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के नाम पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी ‘गालों जैसी सड़कें’ बनवाएंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे घटिया मानसिकता बताया और आरएसएस के संस्कारों पर सवाल उठाए।


नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच तकरार
नीतीश कुमार की ‘ना’ पर सियासी माहौल गरमा गया है। आरजेडी ने कहा कि कोई उन्हें बुला नहीं रहा, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने लालू यादव पर डरे होने का आरोप लगाया।


गुजरात में हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत
गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर एक हेलिकॉप्टर हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना चार महीने पहले हुए एएलएच क्रैश की यादें ताजा कर गई।


पंजाब में रोडवेज बसें ठप
पंजाब में तीन दिन की हड़ताल के चलते रोडवेज और पीआरटीसी बस सेवाएं बंद रहेंगी। कर्मचारियों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया है।


रतलाम में ई-बाइक में ब्लास्ट, बच्ची की मौत
मध्य प्रदेश के रतलाम में चार्जिंग के दौरान ई-बाइक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह बाइक दो दिन पहले ही मरम्मत कराई गई थी।


भारत ने लगातार दूसरी सीरीज गंवाई
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हराते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली। भारत के लिए यह लगातार दूसरी सीरीज हार है।